TAFCOP Portal : ऑनलाइन चेक करे आपके नाम पर कितने Sim Card है

इंडिया में मोबाइल सिम कार्ड को लेकर धोखाधड़ी से बचने के लिए दूरसंचार विभाग द्वारा TAFCOP Portal लॉन्च किया गया है, इस पोर्टल के माध्यम से भारत में रहने वाला कोई भी व्यक्ति अपने नाम पर चल रहे मोबाइल सिम कार्ड के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकता है, और अनावश्यक या अनधिकृत सिम कार्ड की शिकायत करके उस सिम कनेक्शन को बंद भी कर सकता है। भारत में दूरसंचार विभाग द्वारा शुरू किए गए इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य मोबाइल उपभोक्ताओं को उनके नाम पर लिए गए सभी मोबाइल सिम कनेक्शनों के बारे में जानकारी प्रदान करना और उन्हें संभावित धोखाधड़ी से बचाना है।

दूरसंचार विभाग “Department of Telecommunications” द्वारा TAFCOP नाम के इस पोर्टल को भारत में लॉन्च करने के बाद से इंडिया में हो रहे मोबाइल सिम कार्ड की धोखाधड़ी में काफी सुधार देखने को मिला है, इस TAFCOP Portal के माध्यम से भारत में अब तक 7.8 मिलियन से भी अधिक अनधिकृत (Unauthorized) सिम कार्ड कनेक्शन को बंद किया जा चुका है। यदि आप भी अपने नाम से कितने मोबाइल नंबर चल रहे है इसकी जानकारी प्राप्त करना चाहते है और जो सिम नंबर आपके पहचान का नही है उसे ब्लॉक या बंद करना चाहते है, तो TAFCOP Portal पर जाकर आप ऐसा कर सकते है। इस पेज पर टैफकॉप पोर्टल का प्रभावी ढंग से उपयोग कैसे करना है इसकी संपूर्ण जानकारी दी कई है।

TAFCOP Portal क्या है

दूरसंचार विभाग (DoT) द्वारा भारत में लॉन्च किये गए TAFCOP का पूरा नाम (Telecom Analytics for Fraud Management and Consumer Protection) है, यह एक सरकारी ऑनलाइन प्लेटफार्म है, जिसके माध्यम से यह पता लगाया जा सकता है की किस व्यक्ति के नाम पर कितने मोबाइल सिम कनेक्शन सक्रिय है और साथ ही जो मोबाइल नंबर पहचान के नही है उसे इस पोर्टल के माध्यम से बंद किया जा सकता है। भारत में दूरसंचार विभाग (Department of Telecommunications) के नियमों के अनुसार, एक व्यक्तिगत मोबाइल उपभोक्ता अपने नाम पर अधिकतम 9 नंबर पंजीकृत कर सकता है।

अगर आप यह जानना चाहते हैं कि आपके नाम पर कितने मोबाइल कनेक्शन पंजीकृत हैं, तो आपको बस TAFCOP Portal पर जाकर अपना मोबाइल नंबर, कैप्चा कोड और अपने मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करना होगा। और अगर आपके नाम पर कोई अनावश्यक या अनधिकृत मोबाइल नंबर है तो आप इसकी शिकायत भी इस पोर्टल के माध्यम से कर सकते हैं। अन्य सरल शब्दो में कहे तो- संचार साथी पोर्टल (TAFCOP) उपभोक्ताओं को धोखाधड़ी से बचाने और उनकी सुरक्षा के लिए सेवाएँ प्रदान करता है, यह पोर्टल पूरे भारत में सभी राज्यों के ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।

TAFCOP Portal पर मेरे नाम पर कितने नंबर है कैसे चेक करें

TAFCOP पोर्टल पर जाकर यह पता करना बेहद ही आसान है कि आपके आधार कार्ड से कितने मोबाइल नंबर जुड़े हुए हैं। आपको बस कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करने होंगे, और आप आसानी से देख सकेंगे कि आपके आधार कार्ड से कितने मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड हैं। और अगर आपको कोई ऐसा नंबर मिले जो आपका नहीं है, या फिर आपका नंबर है लेकिन आप उसका इस्तेमाल नहीं करते है, तो आप उस नंबर को ब्लॉक या बंद कर सकते हैं।

दूरसंचार विभाग द्वारा संचालित की जाने वाली Sanchar Saathi Portal पर उपलब्ध TAFCOP सेवा के माध्यम से अपने नाम पर सक्रिय सभी मोबाइल नंबरों की जानकारी प्राप्त करने की पूर्ण प्रक्रिया नीचे सरल तरीके से समझाया गया है, ताकि आप आसानी से इसका उपयोग कर सकें और अनधिकृत नंबरों को बंद कर सकें।

  • सबसे पहले आपको संचार साथी पोर्टल पर उपलब्द TAFCOP सेवा के अधिकारीक वेबसाइट tafcop.sancharsaathi.gov.in पर विजित करना है।
  • जैसे ही आप TAFCOP Portal के ऑफिशियल वेबसाइट पर विजित करेंगे, आपके सामने इसका होम पेज ओपन हो जायेगा यहां पर आपको अपने मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके Login करना है। लॉगिन करने के लिए आपको 3 ऑपशन मिलेगा-
step 1 - TAFCOP मोबाइल नंबर चेक

1. मोबाइल नंबर
2. कैप्चा कोड
3. OTP

  • पहले वाले विकल्प में आपको अपना वो मोबाइल नंबर इंटर करना है जो आपके नाम पर है यानी की जिस नंबर को आपने अपने आधार कार्ड से निकाला था।
  • इसके बाद दूसरे वाले विकल्प में आपको वही पर एक कैप्चा कोड दिखेगा, उस कैप्चा कोड को इंटर करना है और Vailidate Captcha वाले बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपने जो मोबाइल नंबर इंटर किया था, उस मोबाइल नंबर पर एक OTP गया होगा, आपको उस OTP को इंटर करके Login बटन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने एक और नया पेज ओपन होगा जहां पर आप देख सकेंगे की आपके नाम पर कितने मोबाइल नंबर सक्रिय है।
step 2 - TAFCOP मोबाइल नंबर चेक

TAFCOP Portal से अनधिकृत मोबाइल नंबर बंद कैसे करे

अब अगर आपके नाम पर कोई ऐसा अंजान नंबर है जो आपका नहीं है, या फिर नंबर आपका है पर उस नंबर का अब आप इस्तेमाल नहीं करते हैं तो आप इस TAFCOP Portal से उस अवैध नंबर को हमेशा के लिए ब्लॉक अथवा बंद कर सकते हैं। मोबाइल नंबर को ब्लॉक या निष्क्रिय करने की प्रक्रिया नीचे दी गई है, जिसे फॉलो करके आप अपने नाम पर चल रहे अज्ञात नंबर को बंद कर सकते हैं।

  • जब आप TAFCOP Portal पर अपना मोबाइल नंबर, कैप्चा कोड और OTP दर्ज करके Login करेंगे, तो आपको वो सभी नंबर दिख जायेंगे जो आपके एक ही आधार कार्ड से निकाले गए होंगे, आपको आपके मोबाइल नंबर का पहला 2 अंक और आखिर का 4 ही दिखाई देगा, और उस नंबर के आगे तीन विकल्प दिये होंगे-

1. Not My number : इस वाले विकल्प का मतलब है की नंबर आपका नही है पर आपके आधार कार्ड से यह नंबर चल रहा है। तो इस वाले विकल्प से आप उस नंबर को बंद कर सकते है।

2. Not Required : इस वाले विकल्प का मतलब है की नंबर आपका ही है और वो नंबर आपके पास है, पर उस नंबर का आप उपयोग नही कर रहे है, तो अगर आपके पास कोई ऐसा नंबर से जिसका आप इस्तेमाल नही कर रहे है, तो इस वाले विकल्प से आप उस नंबर को बंद कर सकते है।

3. Required : इस वाला विकल्प का मतलब है की आपके नाम पर जो नंबर है वह आपका ही है और आप उस नंबर का उपयोग कर रहे है, तो अगर आपका नंबर सही है और आपके ही आधार कार्ड से है, तो आपको कुछ करने की जरूरत नही है।

  • अब अगर आपके नाम पर कोई अंजान नंबर चल रहा है तो आप उस नंबर को बंद करने के लिए, उस नंबर के आगे छोटे से बॉक्स पर टिक करे फिर “Not My number” पर क्लिक करे और उसके बाद नीचे दिये गए Report बटन पर क्लिक करे।
step 3 - TAFCOP मोबाइल नंबर चेक

  • जैसे ही आप Not My number पर क्लिक करके Report पर क्लिक करेंगे, आपके सामने Are You Sure का ऑपशन आयेगा, आपको Ok पर क्लिक कर देना है।
step 4 - TAFCOP मोबाइल नंबर चेक

  • Ok पर क्लिक करने के बाद आपका Request Submmit हो जायेगा, और वो नंबर कुछ समय बाद बंद हो जायेगा।
step 5 - TAFCOP मोबाइल नंबर चेक

इस तरह से आप TAFCOP Portal (tafcop.dgtelecom.gov in) के माध्यम से अपने नाम से चल रहे किसी भी अनजान मोबाइल नंबर को पूरी तरह से ब्लॉक या बंद कर सकते हैं। मोबाइल नंबर बंद करने से पहले आपको एक बात का ध्यान जरूर रखना चाहिए कि वह मोबाइल नंबर आपका ना हो, नहीं तो आप गलती से अपना ही नंबर बंद कर सकते हैं। साथ ही आप अपने परिवार वालों से भी एक बार पुष्टि कर लें कि वह नंबर आपके परिवार में से किसी का तो नहीं है, जब आपको पूरी तरह से यकीन हो जाए कि जिस नंबर को आप बंद करने जा रहे हैं वह आपका या आपके परिवार वालों में से किसी का नहीं है, तब आप उस नंबर को बंद कर सकते हैं।

सिम कार्ड Fraud कैसे होता हैं, इससे कैसे बचे?

कुछ साल पहले भारत में सिम कार्ड फ्रॉड बहुत व्यापक स्तर पर था और यह किसी के साथ भी हो सकता था। दरअसल, जब कोई व्यक्ति अपने आधार कार्ड से सिम कार्ड लेता था, तो कई जालसाज लोग उसके नाम पर चुपके से और भी सिम कार्ड निकाल लेते थे। और फिर वे उन सिम कार्ड को किसी और को ऊंचे दामों पर बेच देते थे। इस तरह की धोखाधड़ी को रोकने और खत्म करने के लिए भारतीय दूरसंचार विभाग ने TAFCOP नाम से एक ऑनलाइन पोर्टल https://tafcop.sancharsaathi.gov.in/ लॉन्च किया।

इस पोर्टल के जरिए कोई भी उपभोक्ता आसानी से चेक कर सकता है कि उसके नाम पर कितने सिम कार्ड इस समय एक्टिव हैं। और अगर कोई सिम कार्ड उसकी जानकारी के बिना एक्टिव है, तो वह इस पोर्टल के जरिए उसे तुरंत बंद भी करा सकता है। भारत में TAFCOP के आने के बाद से सिम कार्ड फ्रॉड में काफी कमी आई है, जिससे उपभोक्ताओं की सुरक्षा और अधिक सुनिश्चित हुई है। इस सेवा ने लोगों को अपने मोबाइल कनेक्शन पर बेहतर नियंत्रण दिया है और अनधिकृत सिम कार्ड के इस्तेमाल को रोकने में मदद किया है।

TAFCOP Contact (TAFCOP Helpline Number)

यदि आपके आधार कार्ड से कोई ऐसा अंजान मोबाइल नंबर सक्रिय है जिसका आप इस्तेमाल नही कर रहे है, और उस नंबर को बंद करने में आपको कोई समस्या आ रही है या फिर उस फ्रॉड नंबर को लेकर आपके मन कोई सवाल है, तो आप Sanchar Saathi TAFCOP के ऑफिशियल सपोर्ट टीम से संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान पर सकते है। TAFCOP Team से संपर्क करने का Email नीचे दिया गया है, आप अपनी समस्या इस ईमेल एड्रेस पर मेल करके बता सकते है, और टैफकॉप संचार साथी की टीम आपसे जल्द से जल्द संपर्क करके आपकी समस्या का समाधान करेगी।

TAFCOP Contact Email : help-sancharsaathi@gov.in

TAFCOP Important Links

TAFCOP Official Website Click Here
Check Active Sim ConnectionClick Here
Sanchar Sathi Official WebsiteClick Here
TAFCOP LoginClick Here
TAFCOP ContactClick Here

FAQs – TAFCOP Portal

प्रश्न. भारत में एक व्यक्ति अपने नाम पर कितने सिम कार्ड ले सकता है?

भारत में एक व्यक्ति अपने नाम पर अधिकतम 9 सिम कार्ड ले सकता है। जम्मू-कश्मीर, असम और पूर्वोत्तर राज्यों के ग्राहकों के लिए यह सीमा 6 है।

प्रश्न. TAFCOP Consumer Portal क्या है?

भारत में TAFCOP Consumer Portal दूरसंचार विभाग द्वारा लॉन्च किया गया एक ऑनलाइन सरकारी प्लेटफार्म है, जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति यह पता लगा सकता है की उसके नाम पर कितने मोबाइल सिम कनेक्शन सक्रिय है और अनधिकृत सिम कनेक्शन को बंद भी किया जा सकता है। इस सेवा उपभोक्ताओं को धोखाधड़ी से बचाने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भारत में लाया गया है।

प्रश्न. टैफकॉप सरकारी साइट है या प्राइवेट?

टैफकॉप पूरी तरह से एक सरकारी पोर्टल है, जिसे दूरसंचार विभाग Department of Telecommunications के द्वारा संचालित किया जाता है।

प्रश्न. भारत में टैफकॉप असली है या नकली?

दूरसंचार विभाग द्वारा शुरू किया गया TAFCOP Portal भारत में बिल्कुल असली सरकारी पोर्टल है।

प्रश्न. आधार कार्ड मोबाइल Tafcop Portal कैसे चेक करें?

आपको Tafcop Portal के ऑफिशियल वेबसाइट पर विजित करना है, विजित करने के बाद अपना मोबाइल नंबर, कैप्चा कोड और OTP दर्ज करना है, इसके बाद आप आसानी से देख सकेंगे की आपके आधार कार्ड से कितने मोबाइल नंबर सक्रिय है।

प्रश्न. आपके नाम पर कितने सिम एक्टिव है चेक करना और कुछ गड़बड़ी होने पर उन्हें तत्काल बंद भी करना?

भारत के दूरसंचार विभाग द्वारा उपलब्द कराए गये TAFCOP Portal सेवा के माध्यम से भारत में रहने वाला कोई भी यक्ति आपके नाम पर कितने सिम एक्टिव है यह पता कर सकता है, और जाँच करने पर अगर कोई अज्ञात नंबर मिलता है जो उस व्यक्ति के नाम पर चल रहा है, तो उस नंबर को तत्काल बंद भी कर सकता है।

प्रश्न. मैं अपने नाम पर मोबाइल कनेक्शन कैसे चेक करूं?

इसके लिए भारत सरकार ने TAFCOP नाम से एक ऑनलाइन पोर्टल उपलब्द कराया है, जहा से आप अपने नाम पर मोबाइल कनेक्शनों की जानकारी चेक कर सकते है।

प्रश्न. मैं संचार साथी में अपना मोबाइल कनेक्शन कैसे चेक कर सकता हूं?

संचार साथी के ऑफिशियल पोर्टल पर TAFCOP नाम की सेवा उपलब्द है, इस सेवा के माध्यम से मोबाइल कनेक्शन चेक किया जा सकता है।

प्रश्न. क्या टैफकॉप एक असली वेबसाइट है?

जी हाँ, टैफकॉप वेबसाइट पूरी तरह से असली वेबसाइट है, जहाँ उपभोक्ता अपने नाम पर सक्रिय सिम कार्ड की जानकारी ले सकते है।