TAFCOP Aadhar Card Check : आधार कार्ड पर कितने Sim चल रहे है

TAFCOP आधार कार्ड : आज से कुछ सालो पहले इंडिया में कोई भी सिम कार्ड बिना किसी आईडी प्रूफ के मिल जाता था, यानी की आपको नया सिम कार्ड लेने के लिए आधार कार्ड या किसी भी डॉक्यूमेंट की जरूरत नही पड़ती थी। और यही कारण था की भारत में सिम कार्ड को लेकर आय दिन धोखाधड़ी के मामले सामने आते रहते थे, इस समस्या के समाधान के लिए भारत सरकार ने पूरे इंडिया में बिना आईडी प्रूफ के सिम कार्ड की बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगा दिया।

अब अगर किसी व्यक्ति को नया सिम कार्ड चाहिए, तो उसे उसके ही आधार कार्ड के नाम पर सिम मिलता था। लेकिन जालसाजी अभी भी नही रुकी, कुछ धोकेबाज लोग चोरी चुकपके से किसी और के आधार कार्ड से सिम कार्ड निकाल लेते थे, और उस सिम कार्ड को किसी फ्रॉड व्यक्ति के हाथो बेच देते थे। इंडिया में इस तरह की धोखाधड़ी को रोकने एवं खत्म करने के लिए भारत सरकार के दूरसंचार विभाग (DoT) ने संचार साथी पोर्टल पर TAFCOP नाम से एक सेवा शुरू की।

इस TAFCOP Portal के जरिए कोई भी उपभोक्ता ऑनलाइन पता लगा सकता है कि उसके Aadhar Card से इस समय कितने सिम कार्ड एक्टिव हैं, और इतना ही नहीं! यदि किसी उपभोक्ता को TAFCOP Portal Aadhar Card जांच के दौरान कोई ऐसा नंबर मिलता है जो उसके आधार कार्ड पर चल रहा है लेकिन वह नंबर उसका नहीं है, तो उपभोक्ता इस पोर्टल के माध्यम से उस अज्ञात नंबर को ब्लॉक अथवा बंद कर सकता है।

TAFCOP आधार कार्ड चेक (आधार कार्ड से कितने सिम चालू है कैसे पता करे)

आज के इस डिजिटल इंडिया में यह पता लगाना बहुत आसान है कि आपके आधार कार्ड से कितने सिम कार्ड चालू है। इसके लिए आपको बस दूरसंचार विभाग द्वारा संचालित की जाने वाली Tafcop Portal (tafcop.dgtelecom.gov in) पर विजित करना है और फिर कुछ स्टेप्स को फॉलो करना है। नीचे हमने स्टेप बाय स्टेप विस्तार से बताया है कि आप कैसे TAFCOP पोर्टल पर जाकर पता लगा सकते हैं कि आपके आधार कार्ड से कितने सिम कार्ड चल रहे हैं।

  • सबसे पहले आप संचार साथी के अधिकारीक वेबसाइट पर उपलब्द Tafcop Portal (tafcop.sancharsaathi.gov.in) पर विजित करे।

  • TAFCOP पोर्टल पर विजित करने के बाद, आपको वहा पर अपने उस मोबाइल नंबर को दर्ज करना है जो आपके आधार कार्ड से लिया गया हो, फिर कैप्चा कोड डालकर Validate Captcha पर क्लिक करना है। इसके बाद आपने जो मोबाइल नंबर दर्ज किया है, उस पर एक OTP जायेगा, उस OTP को दर्ज करके Login वाले बटन पर क्लिक करे।
Step 1 - TAFCOP पोर्टल आधार कार्ड

  • इसके बाद आपके आधार कार्ड से जितने भी मोबाइल नंबर चल रहे है उन सभी की लिस्ट आपके सामने आ जायेगा, यहां से आप देख सकते है की आपके आधार कार्ड से कितने सिम नंबर एक्टिव है।
Step 2 - TAFCOP पोर्टल आधार कार्ड

  • अब अगर आपको यहा पर कोई ऐसा अंजान मोबाइल नंबर दिख रहा है जो आपके पास नही है पर आपके आधार कार्ड से वो नंबर चल रहा है, तो ऐसे में आप वही पर दिये गए “not my number” पर क्लिक करके उस सिम नंबर पर रिपोर्ट करके उसे बंद कर सकते है।
Step 3 - TAFCOP पोर्टल आधार कार्ड

तो इस प्रकार से आप ऑनलाइन TAFCOP Portal पर जाकर आपके आधार कार्ड पर चल रहे सिम कार्ड की जाँच कर सकते है। और अगर TAFCOP पोर्टल आधार कार्ड जाँच के दौरान कोई ऐसा अंजान नंबर ज्ञात होता है जो आपका नही है, तो उस नंबर को आप यही से रिपोर्ट करके बंद करा सकते है।

FAQs – TAFCOP पोर्टल आधार कार्ड

प्रश्न. कैसे पता करें कि सिम किसके नाम पर है?

सिम कार्ड किसके नाम पर है यह पता करने के लिए आप दूरसंचार विभाग द्वारा संचालित की जाने वाली TAFCOP Portal पर जा सकते है, और वहा अपना मोबाइल नंबर, कैप्चा कोड और ओटीपी दर्ज करके पता लगा सकते है की मोबाइल नंबर किसके नाम पर है।

प्रश्न. मेरे नाम से कितने नंबर चल रहे हैं?

आपके नाम पर कितने नंबर चल रहे है यह पता करने के लिए आप टैफकॉप पोर्टल (tafcop.dgtelecom.gov in) पर जाए और अपना मोबाइल नंबर, कैप्चा कोड और ओटीपी Enter करके लॉगिन करे, फिर आपके नाम पर जितने भी मोबाइल नंबर सक्रिय होंगे, आपके सामने आ जायेंगे।

प्रश्न. आधार कार्ड से सिम कैसे बंद करें?

अपने आधार कार्ड पर चल रहे सिम कार्ड को बंद करने के लिए आपको संचार साथी पर उपल्बध टैफकॉप पोर्टल पर विजित करना है, और फिर अपने मोबाइल नंबर से पोर्टल में लॉगिन हो जाना है। उसके बाद आपको जिस सिम नंबर को बंद करना है, उस पर टिक करके रिपोर्ट पर क्लिक करना है, फिर थोड़े दिन बाद आपका वो नंबर पूरी तरह से बंद हो जायेगा।

प्रश्न. आपकी ID पर कितने SIM चल रहे हैं ऐसे लगाएं पता?

इसके लिए आप यहां पर 👉 (tafcop.sancharsaathi.gov.in) क्लिक करे और TAFCOP Portal की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजित करे, पोर्टल पर विजित करने के बाद अपने सिम नंबर को दर्द करके पोर्टल में लॉगिन करे, इसके बाद आपकी ID पर कितने SIM चल रहे हैं आपको पता लग जायेगा।

प्रश्न. एक आधार कार्ड में कितने सिम मिलते हैं?

भारत के दूरसंचार विभाग के अनुसार एक उपभोक्ता अपने आधार कार्ड से अधिकतम 9 सिम कार्ड निकाल सकता है।

प्रश्न. मुझे कैसे पता चलेगा कि मेरे नाम में कितने मोबाइल नंबर हैं?

यह पता करने के लिए की आपके नाम पर कितने मोबाइल नंबर हैं, आपको Tafcop के अधिकारीक वेबसाइट पर विजित करना होगा।

Leave a Comment