एयरटेल सिम का नंबर कैसे पता करे – Airtel Ka Number Kaise Nikale

airtel ka number kaise nikale

airtel ka number kaise nikale : अक्सर हमें अपना मोबाइल नंबर तो याद रहता है, लेकिन कई बार हमें किसी और के नंबर की जरूरत पड़ती है, पर सामने वाले को उसका नंबर याद नहीं रहता है, ऐसे में आप चाहे तो उस व्यक्ति के फोन से ही उसका मोबाइल नंबर निकाल सकते हैं। आज हम आपको यही बताने वाले कि अगर आपको किसी का मोबाइल नंबर निकालना है तो आप किस प्रकार से निकाल सकते है।

इस पोस्ट में हम आपको एयरटेल का नंबर कैसे निकाले, इसके बारे में बतायेंगे। तो अगर आपके सामने वाले व्यक्ति के पास एयरटेल सिम का नंबर है और उसे उसका नंबर याद नही है, तो आप यहा पर बताये गए तरीको से Airtel Sim का नंबर आसानी से निकाल सकते है। एयरटेल सिम का नंबर कैसे निकाला जाता है, इसे जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा आखिर तक पढ़ें।

एयरटेल सिम का नंबर कैसे निकाले (Airtel Ka Number Kaise Nikale)

एयरटेल सिम का नंबर पता करने का एक नही बक्लि कई सारे तरीके है, हम आपको उन सभी तरीको के बारे में यहां पर बतायेंगे जिनकी मदद से आप काफी आसानी से अपने एयरटेल सिम का नंबर पता कर सकते है।

USSD Code से एयरटेल का नंबर निकाले

एयरटेल सिम का नंबर निकालने का पहला और सबसे आसान तरीका है- (USSD कोड दयाल करके) USSD कोड टेलीकॉम कंपनी द्वारा दी गई एक प्रकार की ऐसी सेवा होती है, जिससे आप अपने फोन में कुछ विशेष कोड डायल करके अपने सिम के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, जैसे मोबाइल नंबर, बैलेंस, रिचार्ज प्लान, ऑफर्स आदि। Airtel का नंबर USSD Code से पता करने का तरीका –

  • स्टेप 1. सबसे अपने मोबाइल फोन के डायल पैड पर जाएं, और वहा पर *121# या *282# कोड डायल करके कॉल बटन पर दबाएं।
  • स्टेप 2. कॉल बटन दबाने के बाद आपको कुछ सेकंड तक इंतजार करना है।
  • स्टेप 3. थोड़े देर इंतजार करने के बाद आपके स्क्रीन पर एक मैसेज आयेगा, जिसमें आपको आपका एयरटेल नंबर प्रदर्शित हो जाएगा। यह एक सबसे सरल तरीका है, जिससे आप अपने एयरटेल सिम का नंबर जान सकते हैं। और यह तरीका उन लोगो के लिए ज्यादा उपयोगी है जो स्मार्ट फोन की जगह कोई कीपैड मोबाइल चलाते है।

कस्टमर केयर से बात करके एयरटेल का नंबर निकाले

एयरटेल के कस्टमर केयर से कॉल करके भी आप आप काफी आसानी से अपने नंबर का पता लगा सकते है। कस्टमर केयर से बात करके मोबाइल नंबर जानने का प्रोसेस बहुत ही आसान है, इसके लिए आपको कुछ ही स्टेप्स फॉलो करने है-

  • 1. आपको अपने फोन के डायलर ओपन करना और 198 नंबर पर डायल करना है, यह Airtel कस्टमर केयर का नंबर है।
  • 2. जैसे ही आपका कॉल कनेक्ट होता है आपको भाषा का चयन करना होगा, जैसे हिंदी या अंग्रेजी, आप अपनी सहजता के लिए हिंदी भाषा का चयन करे।
  • 3. इसके बाद, ध्यान से सुन कर सही विकल्पों को चुनना है। उदाहरण के लिए, जब उसमें बोला जाए (अपना नंबर जानने या कस्टमर केयर से बात करने के लिए यह नंबर दबाए) तो आपको उसी नंबर पर क्लिक करना है।
  • 4. इसके बाद आपको कुछ समय तक इंतजार करना पड़ सकता है कस्टमर केयर प्रतिनिधि से आपकी बात करने के लिए। जैसे ही आपकी कस्टमर केयर से बात शुरू हो, आपको उनसे कहना है कि आप अपना मोबाइल नंबर जानना चाहते हैं।
  • 5. फिर कस्टमर केयर प्रतिनिधि आपकी जानकारी की पुष्टि करेगा और फिर आपके एयरटेल नंबर की जानकारी आपको दे देगा।
नोट - ध्यान रखे कि कॉल उसी सिम से हो जिसका नंबर आप पता करना चाहते हैं। इस तरह से आप एयरटेल के कस्टमर केयर प्रतिनिधि से बात करके अपना नंबर जान सकते है।

My Airtel App से एयरटेल का नंबर निकाले

अगर आपके पास स्मार्ट फोन है, तो जब आपने अपना नया एयरटेल लिया होगा तब आपने अपने फोन में My Airtel App को जरूर इंस्टाल किया होगा, इस एप की मदद से भी आप अपने एयरटेल का नंबर निकाल सकते है। My Airtel ऐप से नंबर निकालने का पूरा प्रोसेस नीचे हमने बताया है।

  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड My Airtel App को ओपन करें।
  • My Airtel App में आपका नंबर पहले से ही रजिस्टर होना चाहिए, तभी आप अपना नंबर ढूंढ पाएंगे।
  • My Airtel App ओपन करने के बाद, होम स्क्रीन पर आपके एयरटेल सिम का मोबाइल नंबर दिखाई देगा।
  • यदि होम स्क्रीन पर नंबर न दिखे, तो आप अपने प्रोफाइल सेक्शन में जाकर अपना नंबर देख सकते हैं।

मोबाइल के सेटिंग से एयरटेल का नंबर निकाले

आप अपने मोबाइल फोन के सेटिंग से भी अपना एयरटेल का नंबर निकाल सकते है, इसके लिए आपको बस कुछ स्टेप्स फॉलो करने है जोकि नीचे हमने बताया है।

  • सबसे पहले अपने मोबाइल के सेटिंग को ओपन करे।
  • सेटिंग को ओपन करने के बाद आपको “Mobile Network” पर क्लिक करना है, अगर आपको Mobile Network लिखा हुआ नही मिल रहा है तो आप उपर सर्च बार में लिख कर ढुंढ सकते है।
  • जैसे ही Mobile Network पर क्लिक करेंगे आपको सबसे उपर, आपका मोबाइल नंबर दिख जायेगा। इस तरह से आप मोबाइल के सेटिंग से ही अपना नंबर आसानी से निकाल सकते है।

WhatsApp से अपना एयरटेल का नंबर निकाले

अगर आपको अपने मोबाइल में लगे एयरटेल का नंबर याद नही आ रहा है, तो आप WhatsApp के जरिये अपना मोबाइल नंबर बड़े ही आसानी से देख सकते है। WhatsApp से मोबाइल नंबर देखने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करे-

  • सबसे पहले अपना WhatsApp ओपन करे।
  • उसके बाद उपर राइट साइड में दिये गए तीन डॉट पर क्लिक करके, “Setting” पर क्लिक करे।
  • अब आपको अपने प्रोफाइल पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप प्रोफाइल पर क्लिक करेंगे, आपको अपना मोबाइल नंबर वहा पर दिख जायेगा। इस प्रकार से WhatsApp से भी मोबाइल नंबर निकाला जा सकता है।

FAQs – Airtel Ka Number Kaise Nikale

प्रश्न. एयरटेल के सिम का नंबर कैसे देखें?

आप अपने एयरटेल सिम का नंबर बहुत से तरीको से देख सकते है, जैसे की आप *282# कोड का डायल करके अपना नंबर पता लगा सकते है या फिर आप कस्टमर केयर से बात करके अपना नंबर पूछ सकते है, इसके अलावा आप अपने मोबाइल के सेटिंग्स में जाकर भी अपने एयरटेल के सिम का नंबर देख सकते है।

प्रश्न. मैं एसएमएस के ज़रिए अपना एयरटेल मोबाइल नंबर कैसे जान सकता हूँ?

आप अपने एयरटेल नंबर से *121*1# या *282# डायल करके, अपना मोबाइल नंबर जान सकते है। जब आप *121*1# या *282# डायल करते है तो आपका एयरटेल नंबर एक पॉप-अप संदेश में आपके स्क्रीन पर प्राप्त होता है।

प्रश्न. एयरटेल प्लान जांचने के लिए नंबर कौन-सा है?

एयरटेल प्लान की वैधता जांचने के लिए आप USSD कोड *123# का इस्तेमाल कर सकते हैं। और साथ एयरटेल के बेहतरीन ऑफर को जानने के लिए USSD कोड *121*1# डायल कर सकते है।

प्रश्न. बिना रिचार्ज के एयरटेल नंबर कैसे चेक करें?

आप अपने मोबाइल में *121*1# डायल करके, बिना रिचार्ज के भी एयरटेल नंबर चेक सकते है।

प्रश्न. मैं कैसे चेक करूं कि मेरा एयरटेल नंबर एक्टिव है या नहीं?

अपने एयरटेल नंबर की एक्टिव स्थिति जानने के लिए, आप *121# या *123# USSD कोड डायल कर सकते हैं, या एयरटेल कस्टमर केयर (198) पर कॉल करके अपनी सिम की एक्टिविटी की पुष्टि कर सकते हैं।

प्रश्न. क्या मैं बिना रिचार्ज के अपना एयरटेल नंबर निकाल सकता हूँ?

अपना एयरटेल मोबाइल नंबर जांचने के लिए आप USSD कोड का इस्तेमाल कर सकते है, यह आमतौर पर मुफ़्त होता है, और आप अपने एयरटेल सिम कार्ड पर सक्रिय बैलेंस के बिना भी इस कोड का इस्तेमाल कर सकते हैं, और अपना नंबर निकाल सकते है।

प्रश्न. एयरटेल कस्टमर केयर नंबर क्या है?

अगर आप एयरटेल कस्टमर केयर से बात-चित करना चाहते है तो आप 121 पर कॉल कर सकते है।