टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया जिसे शॉर्ट फॉर्म में (TRAI) कहते है, के द्वारा तय किया गया है की भारत में रहने वाला कोई भी व्यक्ति अपने आधार कार्ड से अधिकतम 9 सिम ही ले सकता हैं। यदि कोई व्यक्ति 9 से अधिक सिम कार्ड लेना चाहता है, तो इसके लिए उसे विशिष्ट कारणों के साथ आवेदन करना होगा। आपके आधार कार्ड पर कितने सिम नंबर एक्टिव है, अगर आपको यह जानना हैं तो इसके लिए आप सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गये TAFCOP पोर्टल का उपयोग कर सकते हैं।
इस पोर्टल के माध्यम से आप आसानी से अपने नाम पर सभी एक्टिव सिम कार्ड्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। और अगर आपके नाम पर 9 से अधिक सिम कार्ड एक्टिव हैं और उनमें से कोई ऐसा नंबर है जिसका आप उपयोग नहीं कर रहे हैं, तो उस नंबर को TAFCOP पोर्टल के माध्यम से रिपोर्ट करके डिस्कनेक्ट भी कर सकते हैं। यहाँ इस पेज पर TAFCOP मोबाइल नंबर चेक करने की पूरी प्रक्रिया विस्तार से बताई गई है।
टैफकॉप मोबाइल नंबर चेक (आधार कार्ड से कितने सिम चालू है कैसे पता करे)
टैफकॉप पोर्टल के माध्यम से आप आसानी से पता कर सकते है की आपके नाम पर कितने मोबाइल नंबर वर्तमान समय में एक्टिव है। यह पोर्टल भारत में उन सभी लोगो लिए काफी उपयोगी है, जो यह जानना चाहते हैं कि उनके नाम पर कोई Unauthorized सिम तो नहीं चल रहा है न। और अगर जांच के दौरान कोई ऐसा अनधिकृत मोबाइल नंबर आपको मिलता है जिस नंबर का आप उपयोग नही कर रहे है, तो ऐसे में आप इस पोर्टल के माध्यम से उस अंजान नंबर को रिपोर्ट करके बंद करा सकते है। इस तरह से आप धोखाधड़ी और फ्रॉड से बच सकते है। चलिए टैफकॉप पर मोबाइल नंबर चेक करने की प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप समझते है।
TAFCOP पर मोबाइल नंबर चेक करने का तरीका
• TAFCOP वेबसाइट पर जाएं – सबसे पहले आप tafcop के वेबसाइट पर जाए। आपको बता दे की टैफकॉप सेवा, sanchar saathi की ऑफिशियल वेबसाइट पर है, इस लिंक पर क्लिक करके आप टैफकॉप पोर्टल पर जा सकते है 👉 tafcop.sancharsaathi.gov.in/telecomUser
• मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें – टैफकॉप पोर्टल के होम पेज पर पर जाने के बाद वहा पर दिए गए बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करे, और उसके बाद “validate captcha” पर क्लिक करें।
• ओटीपी दर्ज करें – जैसे ही आप अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड इंटर करके validate captcha पर क्लिक करेंगे, आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी (One-Time Password) प्राप्त होगा, उस ओटीपी को दर्ज करके नीचे दिये गए “Login” बटन पर क्लिक करें।
• मोबाइल नंबर की सूची देखें – Login बटन पर क्लिक करने के बाद, आपके आधार कार्ड के नाम पर रजिस्टर्ड सभी मोबाइल नंबर की सूची आपके सामने आ जाएगी, यहां से आप देख सकते है की आपके नाम पर कितने सिम है और कौन कौन से नंबर आपके नाम पर एक्टिव है।
नोट - यदि सूची में आपको कोई अनजान या Unauthorized नंबर दिखता है, तो आप उसे पोर्टल के माध्यम से रिपोर्ट करके हैं बंद कर सकते है।
FQAs – TAFCOP मोबाइल नंबर चेक
प्रश्न. मेरे नाम पर कितने नंबर हैं कैसे चेक करें?
अपने नाम पर कितने सिम नंबर चल रहे है पता करने के लिए इंडिया में टैफकॉप नाम का एक पोर्टल है, जहाँ पर आप अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन करके पता कर सकते है की आपके नाम पर कितने सिम चल रहे है।
प्रश्न. आधार कार्ड मोबाइल नंबर tafcop पोर्टल कैसे चेक करें?
इसके लिए आप tafcop की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए और अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके पोर्टल में लॉगिन करे। tafcop पर लॉगिन करने के बाद आपके आधार कार्ड से निकाले गए सभी मोबाइल नंबर की सूची आपके सामने आ जायेगी।
प्रश्न. टैफकॉप मोबाइल नंबर चेक करने का ऑफिशियल वेबसाइट कौन सा है?
आधार कार्ड से कितने मोबाइल नंबर चल रहे है, चेक करने का ऑफिशियल वेबसाइट है (tafcop.sancharsaathi.gov.in) इससे पहले इस वेबसाइट का नाम (tafcop.dgtelecom.gov in) था।
प्रश्न. अगर आपके नाम पर 9 से अधिक सिम है तो क्या करे?
अगर आपके आधार कार्ड पर 9 से अधिक नंबर है तो आप टैफकॉप पोर्टल से उन सिम नंबर को बंद करदे जो काम के नही है या जिनकी ज्यादा अवश्यकता नही है।